ज़रूरतमंदो को मदद के लिए समिति हमेशा तत्पर है:नीलिमा अग्रवाल
धनबाद: शनिवार को मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा के द्वारा एक जरूरतमंद धर्मेंद्र को उनकी धर्मपत्नी का किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के लिए ₹11000 का धनराशि का सहयोग दिया।
इसके लिए धर्मेंद्र ने समिति की सारी सदस्याओं का हार्दिक आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।इसकी जानकारी सरायढेला शाखा की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने दी। इस मौके पर सचिव मीतू तुलस्यान, कोषाध्यक्ष एकता,नीला, निशा, ज्योति,श्वेता, मंजू,संगीता, बीना मौजूद थी।
Categories: