डॉ.संजय प्रसाद
मांडर: प्रखंड के तिग्गा कॉम्प्लेक्स ब्रांबे में मांडर प्रखंड स्तरीय बैठक में समाजसेवी शमीम अख़्तर आज़ाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य रूप पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ परमेश्वर भगत शामिल हुए।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मांडर प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से जमाउद्दीन अंसारी को मांडर प्रखंड का प्रखंड प्रभारी बनाया गया। बैठक में विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रभारी का गठन किया गया।
जिसमे सुरसा पंचायत प्रभारी नेसार अख्तर, नसीम अंसारी, टिगोई अम्बा टोली पंचायत प्रभारी तहारत अंसारी, सकरा पंचायत प्रभारी मोद्दासिर हक, करगे पंचायत प्रभारी अंजर अंसारी, मलती पंचायत प्रभारी मो अली अंसारी, बरगड़ी पंचायत प्रभारी मंसूर आलम, कैंबो पंचायत प्रभारी नेजार अंसारी, नगड़ा पंचायत प्रभारी सईद अंसारी, ब्राम्बे पंचायत प्रभारी सुफियान अंसारी, मुरमा पंचायत प्रभारी अब्दुल मजीद एवं असलम अंसारी।
बैठक के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने बाहरी वक्ति को विधानसभा से भगाकर इस बार 2024 में स्थानीय माटी पुत्र डॉ परमेश्वर भगत के सिर ताज पहनाने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में डॉ परमेश्वर भगत ने कहा की एक बार मौका दीजिए पूरे विधानसभा क्षेत्र से भ्रष्टाचार, रिश्वत खोरी को जड़ से उखाड़ फेकेंगे और गत 24 वर्ष से जो काम देखने को नहीं मिला है वो पांच साल में देखेगा। इन्होंने शिक्षा, रोज़गार, व्यवसाय, स्वास्थ्य, कृषि, खेल एवं सामाजिक समरसता को प्रथमिकता देने पर बल दिया।
बैठक को संबोधित करने वालो में हाजी शाकिर इस्लाही, मौलाना रफीक, मजीद अंसारी, अमानुल्लाह अंसारी, जमाउद्दीन अंसारी, इस्लाम अंसारी, नसीम अंसारी, मोद्दसीर आलम। इस अवसर पर मो अली अंसारी, अजबूल अंसारी, फिरदौस खान, आकाज मंजर, नेसार अंसारी, तहारत अंसारी, नसीम अंसारी, मंसूर अंसारी, असलम अंसारी, उस्मान अंसारी, अमीन अंसारी, नौशाद अंसारी, अशफाक अंसारी, राजेश साहू, रहमान अंसारी, परवेज अंसारी, अफरोज अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।