देश को सशक्त बनाते हुए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा यह बजट : संजय सेठ

0 Comments

किसान, मध्यम वर्ग, और युवाओं को बजट में बड़ी सौगात।

पूर्वोदय योजना से झारखंड के विकास को मिलेगी गति।

रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह सांसद संजय सेठ ने आज देश के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2024- 25 का बजट पेश करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा आज का बजट विकसित भारत की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दिशा में आज का बजट ऐतिहासिक है।

आज के इस बजट में मध्यवर्गीय, किसान, महिलाएं ,और युवाओं, को सशक्त बनाते हुए संभावनाओं के नए द्वार खोलेगा आज के इस बजट में किसान, मध्य वर्ग ,और युवाओं को बजट में बड़ी सौगात दी गई है। कृषि क्षेत्र में 1.52 लाख करोड रुपए दिए गए हैं। युवाओं के लिए रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड आवंटित किए गए हैं।

500 बड़ी कंपनियां में एक करोड़ युवाओं को इंटरंशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। वहीं एक करोड़ छात्रों को ₹5000 मासिक भत्ता दिया जाएगा। हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक लोन, कैंसर मरीजों को राहत देते हुए तीन दबाव पर सीमा शुल्क पूरी तरह हटाने का प्रस्ताव यह मध्य वर्ग के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग एवं गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी लोगों का पूरा ख्याल रखा है।

देश के चौमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 25000 ग्राम वासियों बस्तियों को मौसम के अनुकूल सड़क उपलब्ध कराना हो, आदिवासी समाज की समृद्धि मोदी की गारंटी है प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत आदिवासियों के आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त किया जाएगा।

रक्षा के क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनता है यह बजट नवभारत की मजबूत नींब साबित होगा। समाज के हर वर्ग को सशक्त करने वाले इस बजट के लिए देश के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *