धनबाद।हमारे मुख्य खनन सलाहकार रेलवे बोर्ड धनबाद कार्यालय में नये अधिकरी सहायक खनन सलाहकार शिवनंदन प्रसाद को इसीआरकेयू शाखा एक के सचिव बी .के दुबे एवं सहायक सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद श्री दुबे ने सी एम ए कार्यालय के कर्मचारियो से संबंधित सारी समस्याओं का निदान के लिए उनके समक्ष रखे।
खनन सलाहकार अधिकारी ने अश्वाशन दिए कि उक्त समस्याओं का अभिलंब निदान करने का प्रयास करूंगा।मौके पर मुख्य सर्वेक्षक तापस मित्रा तथा आईओडब्ल्यू के तपन कुमार दास, मुख़्य कार्यालय अघीक्षक श्यामल माजी, रमेश प्रसाद, आरके पांडे, पानू प्रधान, महावीर मंडल, डीसी पंजा, संजीव कुमार महतो तथा वरिय अनुभाग अभियंता ड्राइंग तथा अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
Categories: