तीरंदाजी संघ ने अनिल बांसफोर को किया सम्मानित

0 Comments

27 से 31 जुलाई तक हांगकांग में शटलकॉक प्रतियोगिता में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

धनबाद: सोमवार को धनबाद जिला तीरंदाजी संघ द्वारा धनबाद के जाने माने पदक विजेता खिलाड़ी के अनिल बांसफोर को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।अनिल बाँसफोर हांगकांग में आयोजित होने वाले शटलकॉक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने 26 जुलाई को हांगकांग जा रहे हैं जहां 27 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रतियोगिता होने जा रहा है। अनिल के इस उपलब्धि पर आज धनबाद जिला तीरंदाजी संघ द्वारा उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मान दिया गया।
धनबाद सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता जे. एन. सिंह, मजहर खान, वीरेंद्र रजक, मंगलेश सिन्हा ने अनिल को बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह का संचालक तीरंदाजी संघ के महासचिव सह अधिवक्ता जुबेर आलम ने करते हुए अनिल बाँसफोर को इसके लिए बधाई दी एवं उनके मनोबल को बढ़ाया इस अवसर पर अधिवक्ता दिलीप साहू, किशोर कुमार, शशि भूषण सिंह, चंचल चटर्जी, राजेश्वर सिंह यादव, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सुनील बाँसफोर, अमरजीत बाँसफोर, मुकेश बाँसफोर, तलवारबाजी के रूपेश, नितेश नितेश, अखिलेश सहित बहुत सारे खिलाड़ी उपस्थित थे। समारोह के अंत में तारक नाथ दास ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *