धनबाद | झामुमो के वरीय नेता सह झारखंड आन्दोलन कारी मोर्चा के प्रदेश प्रमुख संयोजक देबू महतो ने माननीय मुख्यमंत्री के नाम धनबाद उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौपा जिसमे झारखंड आन्दोलन कारी साथियों को सम्मानित करने का अनुरोध किया श्री महतो ने बताया कि जिला में 2018 में तत्काल उपायुक्त श्री अमीत कुमार ने लगभग तीन सौ झारखंड आन्दोलन कारी साथियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने का कार्य किए हैं इसके बाद जिला में सैकडो आन्दोलन कारी साथियों की चिन्हित हुई है परंतु इन्हें सम्मानित नहीं हुई है उन्होने बताया झारखंड आन्दोलनकारी चिन्हीतिकरण आयोग कंडिका बनाकर आन्दोलन कारी साथियों को बांटने का प्रयास किया गया है श्री महतो ने कंडिका बिलुप्त कर सभी आन्दोलन कारी को सम्मान पेंशन लागु करने तथा राज्य सरकार के पेंशन धारको की तर्ज पर आन्दोलन कारी साथियों को भी पेंशन की गारंटी हो, उपायुक्त ने अश्वशत करते हुए कहा है कि जल्द ही आन्दोलन कारीयो को सम्मानित करने का कार्य किए जाएंगे