बलियापुर आज मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू दा के नेतृत्व में बलियापुर के केंदुआटाड कार्यालय में एक बैठक रखी गई थी l
जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गणेश चंद्र महतो तथा संचालन प्रखंड कार्यकारिणी अध्यक्ष देवाशीष पांडे ने की l
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मासस के संस्थापक एवं देश के महान कामरेड पूर्व सांसद एक राय के पुण्यतिथि 21 जुलाई को पीएल सिंदरी एके राय चौक में वृक्षारोपण के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी तथा किसान संग्राम समिति बलियापुर कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया उसके साथ-साथ आमटाल के कुइयां में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा 26 जुलाई को बलियापुर प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में हो रही विषम पानी के किल्लत को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम की जाएगी l मौके पर देवरंजन दास ,अविनाश महतो ,लालचंद महतो, संतोष रवानी ,हीरालाल महतो, शीतल दत्ता, सुनील महतो, विजय राम, रोहित महतो ,काशीनाथ मंडल, रजत महतो , आशुपति महतो, कृष्णा दा, अर्जुन महतो, प्रदीप उपाध्याय ,युधिष्ठिर महतो आदि मौजूद थे