धनबाद | डॉ दास लेप्रोस्कोपी एंड इनफर्टिलिटी रिसर्च सेंटर अस्पताल में ईलाजरत 45 वर्षीय महिला मरीज के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने तत्काल दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त व्यवस्था करने की बात कही मरीज के परिजन ने इसकी जानकारी सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान को दिया और रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया l
इसके कुछ ही देर बाद श्री चौहान ने संस्था के सक्रिय सदस्य काली शर्मा जी से रक्तदान करने का आग्रह किया और इसके तुरंत बाद रक्त वीर काली शर्मा बिना समय गंवाए श्रीनिवास ब्लड सेंटर धनबाद पहुंचे और रक्तदान किया साथ ही दूसरी यूनिट के लिए संस्था के आग्रह पर ब्लड सेंटर प्रबंधक आशुतोष झा के द्वारा रक्त प्रदान कर दी गई l
दिपेश चौहान ने बताया कि समाज सेवी काली शर्मा जी संस्था के सक्रिय सदस्य के साथ-साथ नियमित रक्त दाता हैं और कई जरूरतमंदों की मदद इन्होंने किया हैं, इस कार्य के लिए एक बार फिर से इनका तथा श्रीनिवास ब्लड सेंटर का आंतरिक हृदय से धन्यवाद l