बाघमारा। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मधुबन थाना क्षेत्र के सोनारडीह में सोमवर को बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 3 गोविंदपुर कार्यालय के समीप जनरल मजदूर विश्वनाथ हाडी अपनी आवाज़ को लेकर बीसीसीएल के आवास सिंडिकेट के खिलाफ धरना पर बैठ गए हैं।विश्वनाथ हाडी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आवास सिंडिकेट द्वारा मुझे आवंटित क्वार्टर को किसी अन्य को कब्जा दे दिया गया है।
उन्होंने आवास सिंडिकेट पर जातिवाद करने का आरोप भी लगाया है ।जबकि मामले को लेकर बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 3 के महा। प्रबंधक जीसी शाहा ने बताया कि मेरे लिए और कंपनी के लिए सभी कर्मी बराबर है कोई छोटा बड़ा नहीं है विश्वनाथ हाडी का जो अधिकार है। उसे हर हाल में दिया जाएगा।
Categories: