धनबाद: सोमवार को पी. के. राय मेमोरियल महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग तत्वावधान से नामांकित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग अध्यक्ष डॉ बी. एन. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्रों में अध्ययन के उन्मूलन के लिए किसी भी तरह की समस्या के लिए प्रत्यक्ष रूप से विभाग में आने कि जानकारी दी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आवे ।
वाणिज्य विभाग सहायक प्राध्यापक प्रो. सुशील कुमार लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि क्लास में उपस्थित होकर पढने में ध्यान लगाने की आवश्यकता है । वहीं वाणिज्य विभाग के सहायक अध्यापक डॉ विकास कुमार केसरी ने छात्रों कॉलेज के नियमों का पालन करते हुए अपने पढ़ाई पर ध्यान दें।