रांची : शिवराज सिंह चौहान पर तंज करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि व्यापम घोटाले के सरपरस्त अब झारखंड में आकर ईमानदारी का ढोंग रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल में 50 फीसदी कमिशन के जनक बने हुए थे, दस साल केन्द्र में पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार रही, रोज नये नये वादे देश के प्रधानमंत्री ने किया, शिवराज सिंह चौहान उन वादों का भी बात करें, देश के कृषि मंत्री हैं, वो बतायें किसानों की एमएसपी की गारंटी की क्या है।
श्री सिन्हा ने कहा कि कोरी बयानबाजी न करें बल्कि हकिकत जाने और हकिकत यह है कि महागठबंधन की सरकार इस राज्य में 2 लाख रूपये किसानों की ऋण माफी किये है, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, विधवा पेंशन की उम्र सीमा हटाई गई, प्रधानमंत्री आवास योजना की पैसा केन्द्र सरकार द्वारा रोक दी गई तब हमने अबुआ आवास योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराने का काम शुरू किया, निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत युवाओं को आरक्षण, पुरानी पेंशन योजना, मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ोतरी, आगंनबाडी सेविका, सहायिका की मानदेय बढोतरी ऐसे कई जनहित की योजनाए चालू है अगर शिवराज सिंह चौहान कहें तो कुल 461 नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा धरातल पर उतरी जनयोजना की सूची उन्हें उपलब्ध करवा दें।