दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्का जाम आंदोलन प्रारंभ

0 Comments

चासनाला | पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 5 एवं 6 जुलाई 2024 को दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी एवं चक्का जाम आंदोलन प्रारंभ हो गया है। ज्ञात हो कि सीटू से संबद्ध बीसीकेयू का 21 सूत्री मांग पत्र को लेकर जिसमें झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का भी समर्थन मिला है। प्रबंधन से यूनियन का कुछ बिंदुओं पर वार्ता हो चुका था, जिसमें प्रबंधन ने और मांगों के साथ-साथ सैलरी लोडिंग के सवाल पर प्रबंधन यह आश्वासन दी थी |

कि दो दिनों के अंदर डीओ होल्डरों को बुलाकर प्रबंधन एवं यूनियन के साथ वार्ता कर स्लेरी के मांगों को समाधान कर लिया जायेगा। परंतु दुख के साथ कहना है कि प्रबंधन धोखाधड़ी करते हुए स्लेरी मशीन से लोडिंग प्रारंभ कर दिया था। यह भी ज्ञात हो कि सेल चासनाला में करीब स्लेरी लोडिंग कार्य साल भर से प्रबंधन बंद कर रखी है।

स्लेरी लोडिंग कार्य में 329 मजदूर कार्यरत है जो भुखमरी के कगार में आ चुके हैं यह भी ज्ञात हो कि दो दिनों की आर्थिक नाकेबंदी के बाद भी स्लेरी लोडिंग जो मशीन द्वारा किया जाने का प्रयास है वह अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी सी के यू के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉ० सुंदरलाल महतो, केन्द्रीय सचिव कॉ० योगेंद्र महतो, जेसीएमयू के केन्द्रीय कमेटी के कार्यकारी सदस्य श्री मुरारी मोहन झा, अजीत महतो, विशाल महतो अकबर अंसारी, कार्तिक ओझा, समीर मंडल, सी. एन. घोष, अरुण यादव, विकास रंजन महतो, बटुक महतो, कंचन रंजन, संजीव महतो, धनंजय ओझा, सत्यजीत ओझा, नारायण बाउरी, पदो रजक, मनोज कुमार, असित ओझा, गौतम महतो के साथ सैकड़ो मजदूरों ने भाग लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *