रांची | हथियार खरीद बिक्री करने पहुँचा था।इसी बीच गुप्त सूचना पर चुटिया पुलिस ने धाबा बोल दिया और दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अमजद गद्दी और शाहिद आलम हैं।दोनों हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं।अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
दरअसल चुटिया थाना प्रभारी को ये सूचना मिली थी कि कई अपराधी हथियार के साथ स्टेशन रोड में स्थित अन्नपूर्णा होटल में मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया।अन्य अपराधी फरार हो गया है।बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी किसी अन्य अपराधियों का होटल में इंतजार कर रहा था।हथियार उसे देना था।लेक़िन पुलिस के आने की भनक लगते ही वे भाग गया।वहीं हथियार सफ्लाय करने पहुँचे दो अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
मालूम हो की राजधानी रांची पिछले कुछ समय से अपराध की नगरी मे तब्दील हो गई है।हर दिन हत्या, लूट और डकैती की घटना मे वृद्धि हो रही है।दो दिन पुर्व ही धुर्वा क्षेत्र मे एक निवर्तमान पार्षद को अज्ञात अपराध कर्मी ने गोली मारकर घायल कर दिया था ।पार्षद की हालत चिन्ता जनक बनी हुई है।हथियार के बल पर अपराधियों ने दो स्वर्ण व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर डकैती की थी ।
एक मामले का उद्भेदन हो चुका है।दिन दहाड़े महिलाओ के गले से चेन की छिनतई आम हो गई है।पुलिस की एक महिला डी एस पी से भी सोने की चेन की लूट का अब तक सुराग नही मिल पाया है।