तिसरा। बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी में नये परियोजना पदाधिकारी देवेन्द्र सिंह एवं परियोजन प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह द्वारा पदभार ग्रहण करने पर बीसीकेयू की ओर से बुके देकर सम्मानित किया गया! कहा गया कि इनके कार्यकाल में परियोजना तेजी से चले कोयले का उत्पादन अधिक हो!
यहां के कामगार कुशल है और बराबर टारगेट को पूरा किया है! पर्याप्त मशीन को उपयोग मे लाया जाय,साथ ही वेलफेयर कार्य किया जाय!जैसे सभी कालोनी का छाई, नाली की सफाई,आवास मरम्मत, पीट वाटर का पानी सभी कालोनी में पहुंचाया जाए!सभी वाटर टेंकर को मरम्मत किया जाय! और दो नया टेंकर मगाया जाय और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई! मौके पर तुलसी रवानी, हीरालाल गोराई, आदि शामिल थे!
Categories: