जयरामपुर मोर स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कार्यालय में बैठक

0 Comments

तिसरा। मुनाफे में चलने वाली बस्ताकोला क्षेत्र का एक मात्र डिपार्टमेंटल के ओ सी पी परियोजना को प्रबंधन बंद करना चाहती है परियोजना चलाने के लिए प्रबंधन की ओर से प्रयास नहीं हो रहा है उक्त बातें संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने शुक्रवार को जयरामपुर मोर स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन कार्यालय में बैठक के दौरान कहीं। बैठक में परियोजना को बंदी से बचाने

एवं विस्तार के सवाल पर 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया गया। मुख्य रूप से संयोजक तुलसी रवानी ने कहा कि प्रबंधन के मंशा सही नहीं है क्योंकि कई वर्ष से कहां जा रहा है वन विभाग का जमीन क्लेरेंस कर कर परियोजना को दी जाएगी जिससे इसका विस्तार होगा लेकिन इस दिशा में कछुए की चाल प्रबंधन की ओर से चला जा रहा है उनकी मंशा सही नहीं है केवल आउटसोर्सिंग चलाने में दिलचस्पी दिखा रही है।

इसके अलावा राजापुर परियोजना का ओबी धनुडीह क्षेत्र में गिराया जा रहा है उस पर रोक लगाया जाए। लोदना क्षेत्र का ओबी पत्थर डंप वन क्षेत्र में गिराया जा रहा है उस पर रोक लगे। संडे हॉलीडे कटौती बंद हो, बी जी आर आउटसोर्सिंग परियोजना बंद होने पर उसकी जमीन डिपार्टमेंटल परियोजना चलाने के लिए दिया जाए।

मजदूरों का मांग नहीं मानने पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा संयुक्त मोर्चा ने बिगुल फूंक दिया है। डिपार्टमेंटल परियोजना बंद होने से मजदूरों का स्थानांतरण तय है। मौके पर उमेश सिंह राजीव कुमार सिंह भगवान प्रसाद नोनिया हीरालाल गोराई, प्रेम सागर राम शिवेंद्र सिंह सुभाष कुमार, रघुवीर निषाद तेजेंद्र कुमार वर्मा काली पड़ रवानी, काली पड़ महतो आदि लोग थे. फोटो

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *