नये परियोजना पदाधिकारी एवं प्रबंधक के योगदान देने पर घनूडीह के कर्मियों की ओर से कुइया कोलियरी मे अभिनंदन समारोह का आयोजन

0 Comments

तिसरा। बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत केओ सीपी मे नये परियोजना पदाधिकारी एवं प्रबंधक के योगदान देने पर घनूडीह के कर्मियों की ओर से कुइया कोलियरी मे अभिनंदन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया! इस दौरान नए पदाधिकारियो को बुके एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया!
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूरे बस्ताकोला क्षेत्र में केओसीपी ही एकमात्र विभागीय परियोजना है! जो चालू हालत में है! इसे और बढ़ाने का काम किया जाए! साथ ही घनुडीह प्रोजेक्ट जो बंद हो चुका है! उसे फिर से पुनर्जीवित किया जाए! ताकि घनुडीह के कर्मी कोयला उत्पादन में अपना योगदान दे सके! उनका बरसों से बंद पड़ा प्रमोशन भी हो सके!
नये परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि हम चाहेंगे कि घनूडीह फिर से पुनर्जीवित हो आपने जो उम्मीद किया है उस पर खतरा उतारने का काम करूंगा! इसमें सबों का सहयोग जरूरी है! तभी हम सफलता प्राप्त कर पाएंगे! मौके पर केओ सीपी के प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह, कार्मिक प्रबंधन बी एल घोष के अलावे जनता मजदूर संघ के बस्ताकोला क्षेत्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक, अक्षय लाल यादव, दिलीप सिंह, अभिषेक कुमार,केसर सिंह यादव, मोहित कुमार अग्रवाल, मेवा लाल बेलदार,दीपक सिंह,प्रदीप पासवान, रविंद्र पासवान आदि शामिल थे!

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *