गिरिडीह | गिरिडीह सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजित किया प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए गिरिडीह सीसीएल डीएवी के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर बच्चों के उत्साह को बढ़ाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ पी गोयल सर ने सीसीएल के महाप्रबंधक बासब चौधरी जी सहित अन्य अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विद्यालय के ATL कक्ष में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। सभी अतिथियों को रोली टीका लगाया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत करके किया गया। कुछ बच्चों के द्वारा झारखंड के लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया और बड़े बच्चों के द्वारा आधुनिक नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को उत्कृष्ट बनाने में अपना योगदान दिया। विद्यालय के बच्चों द्वारा पिछले महीने के 16-30 जून तक जो स्वच्छता पखवाड़ा 2024 को मनाया गया उसमें नुक्कड़ नाटक के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं सीसीएल के महाप्रबंधक बासब चौधरी जी ने किया था। पुरस्कार वितरण समारोह में हिंदी लेखन प्रतियोगिता, अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता इंग्लिश स्किट्स,नुक्कड़ नाटक,लोक नृत्य एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न के साथ-साथ टोपी एवं शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस स्वच्छता अभियान के मुख्य योद्धाओं में से एक विद्यालय के सफाई कर्मियों को भी महाप्रबंधक के द्वारा स्मृति चिन्ह टोपी एवं शर्ट देकर उनको सम्मानित किया गया। सीसीएल के महाप्रबंधक बसवा चौधरी जी एवं प्रधानाध्यापक श्री ओपी गोयल सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न कार्य समझे और करें।
समझ में मुख्य रूप से सीसीएल गिरिडीह की ओर से महाप्रबंधक श्री बसु चौधरी जी श्री शम्मी कपूर जी श्री राजवर्धन जी और श्री पासवान जी एवं कई अन्य उपस्थित थे। विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक ओ पी गोयल ,एस रब्बानी,बी घोषाल,बबलू कुमार,अभिनीत कुमार, बी पटनायक, दीपांशु कुमार,सुभाष तिवारी,काजल कुमारी,संगीता कुमारी एवं कई कर्मचारी उपस्थित थे।