स्कूल बच्चों को जिम्मेवार और स्वतंत्र व्यक्ति बनने में मदद करता है : प्रमोद झा

0 Comments

निरसा | निरसा स्कूल बच्चों के लिए ज्ञान की बुनियादी नींव रखता है, यह उन्हें विभिन्न विषयों के बारे में सीखने के लिए एक मंच प्रदान करता है, उक्त बातें Egarkund दक्षिण पंचायत स्थित मध्य विद्यालय एगरकुंड निरसा तीन में बुधवार को स्कूल वितरण सामग्री वितरण समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा ने कहीं।

समारोह के मुख्य अतिथि अध्यात्म दक्षिण पंचायत के मुखिया अजय कुमार राम ने विद्यालय की शैक्षणिक विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन अध्यनरत छात्र छात्राओं से की। उन्होंने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोदकुमार झा के कार्यों की सराहनीयकरते हुए कहा कि श्री झा में नेतृत्व ,संचार, सहानुभूति और ईमानदारी जैसे महत्वपूर्ण गुण है|

इसके फल स्वरुप मूलभूत संरचना का विद्यालय में कमी रहने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दी जा रही है। मुखिया ने कहा कि झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में विद्यालय किट योजना कक्षा एक से आठ के सभी विद्यार्थियों को सहायक स्टेशनरी सामग्री वितरण की जा रही है यह कदम झारखंड सरकार का छात्रहित में की गयीहै।

हमारे द्वारा कुल 401 बच्चों को स्कूल किट की सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर वार्ड सदस्य छवि बाउरी, बालिका कोडा,अनीता बाउरी,पंपी खा,विदन मंडल, प्रमोद कुमार राव ,प्रमोद कुमार झा, जमुना बाउरी ,आदि उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *