रांची | मुख्य मंत्री आवास में आज इन्डिया गठबंधन दल के विधायकों की एक बिशेष बैठक आहुत की गई थी ।बैठक में सभी विधायक समेत दल के अध्यक्ष और शीर्ष नेता को आमंत्रित किया गया था ।पुर्व मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को न्यायलय द्वारा जमानत पर रिहा किये जाने के बाद यह बैठक आयोजित की गई थी ।
श्री सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा जोरो पर थी की श्री जल्द मुख्य मंत्री की कुर्सी सम्भालने वाले है।कयास आज सच में तब्दील हो गया ।हलांकि तीन चार दिन पहले जब मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम और लोगो से मिलने जुलने को स्थगित कर दिया था उसी समय यह चर्चा जोर पकड़ ली थी ।एक दिन पुर्व ही हेमन्त सोरेन ने मुख्य मंत्री आवास जाकर चम्पाई सोरेन से जाकर बातचीत की थी ।
चर्चा है की राजपाल अभी रांची से बाहर है उनके लौटते ही चम्पाई सोरेन मुख्य मंत्री पद से त्यागपत्र राजपाल को सौंपेंगे और नये नेता के रूप में हेमन्त सोरेन अपना पत्र देकर शपथ ग्रहण का समय लेंगे।आज इन्डिया गठबंधन की बैठक में राज्य के वर्तमान हालात पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई।
रिक्त मंत्री पद और राज्य के विकास कार्य पर भी लोगो ने चर्चा की ।सभी विधायक ने अपना विचार रखते हुए पुनः हेमन्त सोरेन को मुख्य मंत्री पद ग्रहण करने का प्रस्ताव दिया जिसे श्री सोरेन ने स्वीकार कर लिया ।
आज की बैठक मे कांग्रेस, झामुमो-कांग्रेस-राजद के विधायक के साथ पार्टी के अध्यक्ष और शीर्ष नेता भी उपस्थित धे। सूत्र का कहना है की हेमन्त के शपथग्रहण के समय ही रिक्त मंत्री पद पर भी नेता का चुनाव कर खाली पद को भर दिया जायेगा।