निरसा | निरसा विधानसभा क्षेत्र के केलियासोल प्रखंड के पिंड्राहाट मध्य टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1510 में सेविका पद हेतु पूजा दे का चयन निरसा बाल विकास परियोजना कार्यालय के ज्ञापांक संख्या 164 दिनांक 8 /6/2024 के आदेशानुसार पिंडराहॉट पंचायत सचिवालय के सभागार में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला प्रवेक्षिका , चयन समिति एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पिंडराहाट मध्य टोला आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 1510में सेविका पद हेतु 28/06/2024 को चौथी बार आम सभा किया गया। जिसमें सेविका पद हेतु चार अभ्यर्थी पूजा दे , किरण कुमारी ,प्रियंका कुमारी, लीलावती पाल ने आवेदन किया ।
जिसमें चयन समिति द्वारा सभी अभ्यर्थी के सारे दस्तावेज जांच किया गया । जिसके बाद पूजा दे का नाम सेविका पद हेतु घोषित करते ही , अभ्यर्थी किरण कुमारी और उनके पति द्वारा हंगामा शुरू किया गया,उनका कहना है कि वो ( किरण कुमारी )आश्रित हैं उनका चयन किया जाए । लेकिन चयन समिति का कहना है कि किरण कुमारी की जाति प्रमाण पत्र के त्रुटि है वो इस बाहुलय जाति वर्ग में नहीं पड़ती और जिस कारण वह चयन की सभी अर्हताओ को पूर्ण करने में सक्षम नहीं है इसमें सीडीपीओ निरसा भी चयन के नियमों के विरुद्ध जाकर किरण कुमारी का साथ दे रही है |
और सीडीपीओ के बल पर किरण कुमारी और उसके पति चयन समिति के साथ अभद्र उच्चारण कर धक्का मुक्की करने लगी जिसमें स्थिति गंभीर हो गई और इसका फायदा उठाकर सीडीपीओ निरसा सभा से भाग गई कलियासोल ओपी प्रभारी भी मौजूद रहकर सभा को पूर्ण नहीं करवा सके ग्रामीणों का आरोप है कि सीडीपीओ निरसा के मनमानी के कारण पिछले डेढ़ साल से सभा पूर्ण नहीं हो रही है