गया। गया जी के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी अनंत धीश अमन को जय प्रकाश नारायण अस्पताल का रोगी कल्याण समिति के सदस्य नामित होने पे केंद्रीय विश्वविधालय के छात्रों ने दिया बधाई!
गया के चर्चित युवा समाजसेवी अनंत धीश अमन जो की पूरे गया के समाज के लिए समर्पित हो कर सेवा करते है चाहे वो धर्म के क्षेत्र हो, राजनीति के क्षेत्र हो, युवा विकाश का क्षेत्र हो, सामुदायिक विकास का क्षेत्र हो या फिर स्वास्थ का क्षेत्र हो अपना शत् प्रतिशत देकर समाज को सशक्त बनाने में हमेशा जुटे रहते है।
गया जी में होने वाला विश्व विख्यात पितृपक्ष मेला में अपना अतुलनीय सेवा देकर मेला को सारगर्भित तरीके से संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे है। स्वास्थ के क्षेत्र में इनका शुरू से ही ध्यान रहा है जब रक्तदान के बारे लोगों में ज्यादा जानकारी नही था तब से अब तक पूरे गया के गलियों में घूम घूम कर रक्तदान का अलख जगाने का कार्य किये है।
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविधालय के दर्जनों छात्रों एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, अश्वनी कुमार चोबे, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय,गया के अनिल स्वामी,मणी लाल बारीक,प्रमोद भदानी, कैलाश डालमिया, धीरज पत्रकार सह महिला विकास मंच संयोजक, ने अनंत धीश अमन को जय प्रकाश नारायण अस्पताल का रोगी कल्याण समिति का सदस्य नामित होने पे बहुत बहुत बधाई और शुभकानाएं दिया।