19 शाखाओं में प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में वृक्ष लगाए जाएंगे :प्रदीप सिंह
धनबाद | सोमवार को धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के द्वारा बेकरबांध स्थित सरकारी मैरेज हाॅल में धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व मे पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले भर के 19 शाखाओ में प्रत्येक दिन सैकड़ो की सख्या में पौधे लगाए जायेंगे।नीम आम कटहल पीपल आदी के बडे होने वाले वृक्ष ज्यादातर मात्रा मे लगाए जा रहे है। कार्यक्रम में संगठन के मुख्य संरक्षक मनजीत सिह, द्वारिका प्रसाद तिवारी, पुरूषोतम कुमार,अशोक पंडित,संजय कुमार तिवारी,संजय कुमार, नीरज कुमार शाहा, भरतजी भगत समेत संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Categories: