सरायकेला / जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां ,श्री अरवा राजकमल ने कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के दूसरे वेव में प्रभावित बच्चों के संरक्षण को लेकर बैठक आहूत की। बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा सरायकेला खरसावां जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित बच्चो ( ऐसे बच्चे जिनका संक्रमण से माता या पिता का देहांत हो गया हो ) को संरक्षण को लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिए।बैठक में डीएसडब्ल्यू श्रीमती संध्या रानी के द्वारा कोरोना संक्रमण से प्रभावित बच्चों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वे कर कोरोना से प्रभावित बच्चों की ऐसे बच्चों की पहचान की जा रही है। अब तक सर्वे के दौरान 12 बच्चे पाए गए हैं जिनमें 6 बच्चे के माता-पिता और 6 बच्चे के पिता का कोरोना संक्रमण से देहांत हो गया है। उन्होंने उपायुक्त के समक्ष सभी बच्चों की विवरणी प्रस्तुत की। इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना से प्रभावित बच्चों के विद्यालयीकरण, चिकित्सीय परामर्श एवं उनके देखरेख की जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता का देहांत हो गया है उनके घर में यदि किसी ने बच्चो की देख रेख की जिम्मेवारी ली है तों उन्हें नियमानुसार सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। यदि किसी बच्चे के पिता का निधन हो गया है और माता बच्चो के देख रेख में असमर्थ है तों ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर सरकार के जन कल्याणकारी योजना जैसे – पेंशन, राशन , आवास योजना से लाभनवित करना सुनिश्चित करें। यदि इनमे कोई छात्रा है तों उन्हें इनसब के अलावे मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से जोड़े। उपायुक्त ने कहा सर्वे के दौरान जिले में कोरोना के अलावा अन्य किसी कारण से भी अनाथ हुए बच्चों की सूची तैयार करें जिसे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संरक्षण दिया जा सके। ऐसे बच्चो को सरकार के द्वारा सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उपायुक्त ने कहा झारखंड सरकार के नियमानुसार कोरोना संक्रमण से प्रभावित बच्चे जिनके माता-पिता का निधन हो गया है उन्हें स्पॉन्सरशिप योजना के तहत प्रतिमाह ₹2000 उपलब्ध कराने हेतु योजना से जोड़ा जायेगा। ऐसे बच्चे जिनके पिता का निधन हो गया है और माता असमर्थ है उन्हें स्पॉन्सरशिप के तहत कुछ राशि उपलब्ध कराया जायेगा जिससे बच्चे के विकास में कोई बाधा ना आए। उपायुक्त ने कहा बच्चो के संरक्षण हेतु परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन सहयोग कर रही है। उपायुक्त ने कहा माननीय उच्य न्यालय के आदेश एवं ऐसे बच्चो के संरक्षण हेतु शिशु प्रोजेक्ट लंच किया गया है उसके अनुरूप ही डालसा के सहयोग से भी ऐसे परिवार को चिन्हित किया जा रहा है उनके देख रेख में ही बच्चो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा ।आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागाराई डालसा सचिव श्री कुलदीप मान, डीएसडब्ल्यू श्रीमती संध्या रानी, डीसीपीओ श्री संतोष कुमार ठाकुर, SMPO श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहे।