भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी संयोजक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने इंटर कालेज खुलवाने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा

0 Comments

ब्यूरो रिपोर्ट-मंजीत शर्मा पीलीभीत

पीलीभीत‌। क्षेत्र में इंटर कॉलेज खुलवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी संयोजक धर्मेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना एवम चीनी मिल राज्य मंत्री संजय गंगवार को ज्ञापन दिया। धर्मेंद्र सिंह लोधी एडवोकेट ने
बताया कि जनपद के विधानसभा बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम भैरों खुर्द कलां में आबादी लगभग 6000 हजार है और मतदाता करीब 3500 के आस पास है जबकि ग्राम में उच्च प्राथमिक विद्यालय है किन्तु गांव में कोई इण्टर कालेज नहीं है,एवं 10 कि0मी0 की परिधि में कोई इण्टर कालेज नहीं है |

जिससे कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के उपरांत छात्र एवं छात्राओं को अपनी 9वी से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए 20 की0मी0 की दूरी तय करनी पड़ती है। जिस कारण बहुत से छात्र-छात्राओं को इंटर कॉलेज की दूरी अधिक होने के कारण शिक्षा से वंछित रह जाते हैं।

विशेष कर बेटियाें को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड जाती है जिस कारण यह क्षेत्र शिक्षा में काफी पिछड़ा हुआ है।भारतीय जनता पार्टी के जिला आईटी संयोजक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने इंटर कॉलेज खुलवाने के लिए संजय सिंह गंगवार गन्ना एवं चीनी मिल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन पत्र दिया, और मांग की है क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करवाने के लिए एक इंटर कॉलेज खुलवाया जाए जिससे हर छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकें, जिससे शिक्षा व्यवस्था काफी बेहतर हो जाएगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *