रांची | आजसू पार्टी के पदाधिकारियों ने आज हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न प्रखंड और नगर पंचायत कार्यलयों में सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बिजली आपूर्ति में अनियमितता, मनरेगा मजदूरों को मजदूरी न मिलना, पलायन, मानव तस्करी, प्रशासनिक उदासीनता समेत जनमानस को आ रही अन्य समस्याओं के खिलाफ नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालयों में जा कर सम्बंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। आज से शुरू हुआ हल्ला बोल कार्यक्रम 6 जुलाई तक चलेगा।
इस कार्यक्रम के तहत राज्य सभी प्रखंड, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
हल्ला बोल कार्यक्रम के पहले दिन आज रांची जिला अंतर्गत सोनाहातु प्रखंड, देवघर जिला के देवघर प्रखंड, पलामू जिला के नवाडीह प्रखंड और लातेहार नगर पंचायत कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। कल भी पार्टी द्वारा राज्य के विभिन्न प्रखंडों में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन होगा।