धनबाद | जिले के बलियापुर प्रखंड अंतर्गत आमटाल पंचायत के पंजनियाटांड में सभी ग्रामवासियों ने ग्राम पूजा के अवसर पर एकत्रित होकर गांव में सुख समृद्धि एवम शांति के लिए धूमधाम से ग्राम पूजा मनाया।
उक्त अवसर पर ग्राम पूजा के पुजारी बाबूलाल ने बताया कि यह पूजा प्रति वर्ष ग्रामवासियों के सहयोग से होता आ रहा है। ऐसी मान्यता है कि ग्राम पूजा करने से सालों भर गांव में सुख समृद्धि एवम अमन चैन कायम रहता है।
उक्त अवसर पर पुजारी बाबूलाल रवानी , गणेश रवानी, दिलीप गोराई,गौतम रवानी,रंजित,कमल रवानी ,आनन्द,विशाल, विजय, निरंजन गोराई,सुबल,राकेश,अमित गोप,रोहित, झंटू रवानी,गोबिंद ,पलटू,सनातन, लखन ,अजय रवानी,गिरिया आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Categories: