बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पीडीलाइट कंपनी द्वारा संयुक्त आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

0 Comments

बलियापुर | बलियापुर प्रखंड के आमटाल पंचायत अंतर्गत अपग्रेड उच्च विद्यालय आमटाल में महिला सशक्तिकरण और उत्थान के लिए बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पीडीलाइट कंपनी के संयुक्त द्वारा एक दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. प्रशिक्षुकों को मधुबनी आर्ट, चित्रकला, रजवार भित्ती, नाटक, पेपर कटिंग, क्ले आर्ट, पैरा आर्ट, ग्लास पेंटिंग, ड्राई फ्लावर मेँकिंग, धान ज्वेलरी मेकिंग, जूट शिल्य आदि विद्याओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम के प्रशिक्षक सह बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य विजय मोदक के द्वारा छात्रों को प्रशिक्षण किया गया. कार्यक्रम के प्रबंध का काम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब के बीटेक की छात्रा अंजलि छाया के द्वारा सामुदायिक विकास परियोजना के तहत इस कार्यक्रम को किया गया।

बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य बाबू भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरीके का आयोजन गांव की सामग्री विकास के लिए बहुत आवश्यकता है. छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ हस्तकला के क्षेत्र में भी रुझान लाने में ऐसी पहल कारगर साबित होगी |

आगे भी इस प्रकार के आयोजन के लिए हम लोग प्रयास करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सचिव श्री प्रवीण कुमार राय छवि कुमारी गिरधारी महतो जी संजीत पाल विनय कुमार भंडारी संतोष कुमार दास एम पाल आमटाल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजू राम जी संजय कुमार जी जितेन कुमार दे जी दिलीप बावरी गातुल ग्रहआचार्य जी दुर्गा प्रसाद साहू जी वैशाली मंडल अंजलि हेंब्रम शंकर ठाकुर वंदना सिंह देव फार्म बंदोपाध्याय सीता कुमारी विमल बालकुमारी आदर्श आनंद मनोज कुमार यादव अन्य उपस्थित रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *