डॉ. संजय प्रसाद
मांडर | माण्डर महाविद्यालय माण्डर के N.C.C कैडेटस् एवं N.S.S स्वयंसेवकों ने नशा उन्मुलन जागरूकता अभियान चलाया। आरंभ में प्राचार्या डॉ० कुनूल कांदीर ने बच्चों को अभियान के लिए शुभकामनायें देते हुए कहा कि घर, समाज एवं राष्ट्र क़े लिए नशा सबसे बड़ा अभिशाप है। छात्रों को अपने जीवन में खुद, अपने परिजनों और समाज को इस बुराई से बचाने क़े लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।
विद्यार्थीयों ने महाविद्यालय परिसर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग 39 तक नारे लगाते हुए मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाई। अभियान का संचालन ए० एन० ओ० डॉ० अनसेलम मिंज, सहायक अजित एक्का एवं N.S.S समन्वयक डॉ० पवन कुमार दास ने किया।
अभियान में 49 N.C.C कैडेटस् एवं 12 N.S.S स्वयंसेवकों ने भाग लिया।मौके पर उत्तम साही, क़े. पी. साही, निखिल सिंह सहित अन्य मौजूद थे।