सिंदरी | गौ तस्करी जैसे संवेदनशील एवं धार्मिक तथा सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले मुद्दे को लेकर सिंदरी के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह सूर्यवंशी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से दिल्ली स्थित उनके आवास में बुके भेंट कर उनसे शिष्टाचार मुलाकात किया है |
तत्पश्चात उन्होंने आंतरिक कक्ष में केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक कर धनबाद में बड़े पैमाने पर संचालित गोवंश की अवैध तस्करी तथा कोयला तस्करी के संबंध में उन्हें मौखिक रूप से अवगत कराया है तथा गै तस्करों एवं कोयला तस्करों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मंत्री को बताया कि गोवंश तस्करी का यह संगठित व्यापार धनबाद से लेकर पड़ोसी राज्यों तथा देशों तक फैला हुआ है |
धनबाद में बढ़ते गो तस्करी एवं अवैध कोयला तस्करी के रोकथाम के लिए सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ करते हुए जिले के विभिन्न हिस्सो में सुरक्षा बलों की तैनाती तथा गश्त बढ़ाई जानी चाहिए। गौ तस्करों के खिलाफ कड़े कानून एवं उनके प्रभावी अनुपालन की जरूरत है।
पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को नियमित प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सक्षम बनाना चाहिए ताकि वह आधुनिक चुनौतियों का सामना कर सके और कानून का प्रभावी ढंग से अनुपालन करवा सकें। उन्होंने मंत्री को कहा की कई बार “रक्षक भी भक्षक का किरदार निभाने लगते हैं” अतः गो तस्करी तथा अवैध कोयला तस्करी जैसे मामलों में बड़े पुलिस पदाधिकारियों की संलिप्तता देखी गई है |
इसलिए एक ऐसा सूचना तंत्र भी गृह मंत्रालय द्वारा विकसित किया जाना चाहिए जिससे स्थानीय निवासी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे हाई कमान तक पहुंच सके और ऊपर से अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का आदेश मिले। इस प्रकार गो तस्करी एवं कोयला तस्करी जैसे अवैध कृत्यों पर अंकुश लगाया जा सकता है जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भावना एवं पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तथा कोयला तस्करी के रोकथाम से राष्ट्र की संपत्ति भी सुरक्षित होगी।