रांची | मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन वन एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता, पौधों रोपण प्रबंधन, वन पट्टा सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा होने की संभावना है।
हर वर्ष मुख्यमंत्री विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हैं। इस बाबत वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह सदस्य छाया मंत्रीमंडल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी वन, पर्यावरण एंव जलवायु परिवर्तन विभाग मतलूब इमाम ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से बरगद, पीपल और नीम के पौधे लगवाने की अपील की है।
उन्होंने कहा की तीनों पेड़ लाभदायक और औषधीय गुण से भरपूर हैं। नीम की मांग कोविड काल में अधिक रही थी । श्री इमाम ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मानसून उपरोक्त तीनों पौधे की अधिकाधिक रोपण का आदेश दें ताकि झारखण्ड अधिक हरित प्रदेश का गौरव प्राप्त कर सके।
उन्होंने आमजन से भी बरसात में कम से कम दो पौधे लगाने की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य खुशहाल हो।