भाजयुमो के नेता अमन बर्मा के नेतृत्व मे “एक वृक्ष एक संकल्प ” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया

0 Comments

रांची | आज रांची के राजा हाता स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में रांची नगर निगम के सौजन्य से एवं अमन वर्मा के नेतृत्व में प्रकृति के संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के तहत जिसमे लगभग 100 की संख्या मे फलदार वृक्ष लगाकर राजधानी को हरियाली की ओर अग्रसर बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

इस कार्यक्रम मे उपस्थित रांची नगर निगम के सिटी मैनेजर सौरव केसरी , शशांक राज , गौरव अग्रवाल , सुबोध दुबे , अमर प्रजापति , अशोक प्रजापति , तुलसी , संजय तिवारी , संतोष साहू , शिव प्रजापति , नितेश वर्मा ,चौधरी जी, आनंद शर्मा , संतुन सिंह ,पुरुषोत्तम रॉय ,संजीव सोनी ,सोनू प्रजापति , मोनू ,अतुल राज , बउवा साव , आर्यन विजयवर्गीय जी, चिंटू रज़क , अमित विजयवर्गीय ,मिंकू विश्वकर्मा , आशीष प्रजापति , बिपिन साह , विवेक शाह , संटी विश्वकर्मा ,सतीश ठाकुर , रणधीर ठाकुर ,बिट्टू मेहता ,रितेश गुप्ता सहित मुहल्लेवासी उपस्तिथ रहे।अमन ने बताया की पौधारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी चलेगा ।

राजधानी के निवासी यदि अपने क्षेत्र में खाली स्थान, मैदान अथवा सार्वजनिक स्थानो पर वृक्षारोपण कराना चाहते हो त सम्पर्क कर सकते है।उन्होने कहा की राजधानी मे जिस प्रकार हजारों की संख्या में बड़े बड़े विशाल वृक्षारोपण को काटकर कंक्रीट का जाल बिछाया जा रहा उससे आने वाले समय में लोगो को घोर परेशानी का सामना करना पर सकता है।

उन्होने बताया की उनकी टीम जल्द रांची पहाड़ी मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाने जा रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *