निरसा । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में मंगलवार को आसनसोल मंडल के थापरनगर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा एवं द्रुतगामी ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया । धरना दो घण्टे तक चला तत्पश्चात आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक के नाम थापरनगर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौपा गया ।
धरनास्थल पर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का घोर अभाव है । बिजली,पानी,सड़क ,शौचालय की समुचित व्यवस्था नही है । इतना ही नही अप एंड डाउन प्लेटफॉर्म आमने सामने नही है । दोनों प्लेटफॉर्म दो छोर पर हैं । अप प्लेटफॉर्म पूरब दिशा में है तो दूसरा डाउन प्लेटफॉर्म पश्चिम दिशा में । आने जाने का रास्ता रेलवे ट्रैक से है । लोग जान जोखिम में डाल एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि थापरनगर स्टेशन 14 कोलियरी, स्कूल कॉलेज, पालीटेक्निक , पुलिस थाना व ओपी , तीन तीन प्रखण्ड एवं मैथन थर्मल पावर ,एवं दामोदर वेली कॉर्पोरेशन ,बैंकों के अलावा छोटे बड़े कल कारखाने से घिरा हुआ है । यहां बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब,दिल्ली के लोग ब्यवसाय से जुड़े हैं , बहुत लोग नौकरी पेशे में हैं । आने जाने के लिये स्टेशन पर द्रुतगामी ट्रेनों का ठहराव नही है । द्रुतगामी ट्रेनों को पकड़ने के लिये यंहा के लोंगों को 30 किलो मीटर पूरब आसनसोल या 30 किलो मीटर पश्चिम धनबाद जाना पड़ता है । मानसिक व आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है ।
श्री गोस्वामी ने कहा कि दुखद बात तो यह है कि जो भी दो चार ट्रेनें गोमो धनबाद से आसनसोल बर्दमान तक चलती है उसमें मेमू ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस का लिया जाता है । उन्होंने अन्य सुविधाओं के साथ शक्तिपुंज,मौर्य, पाटलिपुत्र, कोलफील्ड,ब्लेक डाउन,देहरादून,जम्मूतवी, के साथ धनबाद पटना इन्टरसिटी के ठहराव की मांग किया है । उन्होंने रेलवे के वरीय अधिकारियों पर थापरनगर स्टेशन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है ।
श्री गोस्वामी ने कहा कि अगस्त माह तक उक्त समस्याओं के निराकरण में सार्थक पहल की जाये अन्यथा बाध्य होकर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जबाबदेही रेलवे की होगी ।
मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल को प्रेषित ज्ञापन की छायाप्रति महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता,सचिव रेल मंत्रालय भारत सरकार,राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नई दिल्ली ,प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक हुसैनाबाद को प्रेषित किया है ।