धनबाद | काया कल्प जिला नशा विमुक्ति केंद्र धनबाद में राज्य सरकार के निर्देशानुसार समाज कल्याण अधिकारी अनिता खुजुर एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी साधना कुमारी के द्वारा सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक में रैली के माध्यम से विश्व मादक पदार्थ दिवस की विशिष्ट जागरूकता रैली अभियान कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
काया कल्प के सदस्यों द्वारा रैली में इस दिन को विश्व ड्रग दिवस के रूप में जाना जाता है। हम सभी को जागरूकता फैलाने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए विश्व नशा दिवस पर नशों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके सेवन को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों के बारे युवा पीढ़ी को जागरुक करने के लिए एक वैश्विक पहल है उपस्थित लोगों के बीच स्कूल के विद्यार्थी और काया कल्प टीम सदस्यों ने बताया नशीली दवाओं के दुरुपयोग से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम की याद दिलाता है,जिसमे ह्रदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर और श्वसन संबंधी बिमारियां शामिल है ।
जिससे हर साल लाखों लोगों की मृत्यु होती है और स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों पर भारी बोझ पड़ता है इसका मुख्य उद्देश्य उपस्थित जनप्रतिनिधी लोगों के बीच बताकर जन जन की यही हो पुकार ,नशा मुक्त हो धनबाद का पहल कर सभी को नशा से होने वाले नुकसान के बारे विस्तार से बताया गया ।
और लोगों से नशा को छुड़ाने के लिए शपथ दिलाई गई एवं काया कल्प नशा विमुक्ति केंद्र में सम्पर्क करने को अपिल किया गया।
इस रैली जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काया कल्प नशा विमुक्ति केंद्र यांग एक्शन फॉर मास याम इंडिया के टीम सदस्य आशीष अभिषेक,नीरज कुमार उपस्थित थे