जीटीए के मजदूरों ने काम से बैठाये जाने के नोटिस के बाद किया कंपनी का किया चक्का जाम
कतरास | कैलूडीह स्थित जीटीए आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मंगलवार को एचपीसी भुगतान की मांग करने वाले 25 मजदूरों को बैठाये जाने के नोटिस के बाद मजदूरों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया है |
जीटीए आउटसोर्सिंग में यहां शुरू से विवादों में रहा है. प्रबंधन की मनमानी चरम पर है. इधर मजदूरों को अचानक नोटिस देकर बठाये जाने की सूचना के बाद मजदूर आउटसोर्सिंग में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया है. आउटसोर्सिंग के मजदूर नेता शहजाद अंसारी 25 मजदूरों के समर्थन में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर धरना पर बैठ गए हैं.शहजाद अंसारी ने उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सहित 11 प्रशासनिक पदाधिकारी को अनिश्चितकालीन बंदी की सूचना दे दी है |
शहजाद ने पत्र में कहा है कि है कि अवैध कमेटी के बहकावे में आकर आउटसोर्सिंग कंपनी ने 25 मजदूरों को 1 जुलाई 2024 से निकालने का नोटिस चिपका दिया है.मजदूर एचपीसी भुगतान, आइडेंटी कार्ड आदि की मांग लंबे अरसे से कर रहे हैं. प्रबंधन हर बार आंदोलन को दबाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.शहजाद ने प्रबंधन पर दमनात्मक नीति अपनाने का आरोप लगाया है. शहजाद ने बताया कि 2 दिन पूर्व हुए आंदोलन के बाद प्रबंधन में समय दिया था की वार्ता कर बात करेंगे प्रबंधन मजदूरों का शोषण करना चाहती है.लठैतों के बल पर कंपनी चलना चाहती है |
मुख्यमंत्री से मिलकर आउटसोर्सिंग की मनमानी के खिलाफ करेंगे शिकायत:अजमूल अंसारी
कतरास. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी ने बताया कि प्रबंधन लगातार मजदूरों का शोषण कर रहा है. लंबे अर्से से एचपीसी भुगतान की मांग की जा रही है. कल मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का धनबाद आगमन है. उन्हें पूरे मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा जाएगा.शआउटसोर्सिंग की मनमानी से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे |
आउटसोर्सिंग प्रबंधन में 25 मजदूरों का जारी किया सूची कतरास.1 जुलाई 2024 से जिन्हें हटाने की सूचना प्रबंधन ने दी है. उनमें सद्दाम अंसारी, पंकज कुमार यादव,मो मुस्ताक, मो मिराज, जाहिद आलम, शिवनंदन भुइयां, हरिशंकर यादव, मो सिराज,मो आफताब आलम, अब्दुल रहमान अंसारी,राहुल कुमार यादव,शाहिद अंसारी, शंभू मंडल,संजय लाल, मिनाज अंसारी, लक्ष्मण दसौंधी, मो समद, रियाज,जितेंद्र यादव ,राजा अंसारी, कौशल यादव,तरुण कुमार सिंह, लालदेव यादव, संजय यादव, बबलू यादव शामिल है |