बाघमारा। बरोरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रहीं है।सोमवार शाम को थाना अंतर्गत हरिणा पंचायत के नवाडीह बस्ती शिव मंदिर के समीप निर्माणाधीन कमिटी हाल का कार्य समानों लाखों की चोरों ने ले भागें।
संवेदक ने बरोरा थाना को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी संवेदक राहुल सिंह ने बरोरा थाना में लिखित शिकायत में कहा कि नवाडीह शिव मंदिर के समीप बीसी सीएल ब्लाक 2 एरिया के फंड से कमिटी हाल का कार्य चल रहा था की शाम को काम समाप्त होने के बाद सारा सामान छोड़ कर ताला बंद कर चला गया।
जब सुबह मिस्त्री काम करने पहुंचे तो देखा कि बहुत सारे सामान नही है। संवेदक ने बताया कि लगभग 40 पेटी टाइल्स 30 बैग सीमेंट,18 बैग वाल पुट्टी टुल्लू पम्प एवं अन्य निर्माण समानों की चोरी करली गई ।संवेदक ने लगभग लाख रुपया का सामान की चोरी हुई है बरोरा थाना प्रभारी विकाश कुमार से कार्यवाई की मांग की।