डिप्टी कमिश्नर उद्योग ने भेंट जिला प्रतिनिधि को भेंट की निवेश पत्रिका
ब्यूरो रिपोर्ट-मंजीत शर्मा पीलीभीत |
पीलीभीत | राज्यमंत्री मा. संजय सिंह गंगवार के निर्देश पर उनके जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने आज डिप्टी कमिश्नर उद्योग आत्मदेव शर्मा जी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज भारती जी से भेंट कर पीलीभीत जनपद में औद्योगिक विकास को गति देने की संभावनाओं और इसमें आ रही समस्याओं पर गहन चर्चा की तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में उद्योगों के विकास हेतु लागू की गई |
विभिन्न योजनाओं पर मंत्रणा की गई तथा उन्हें धरातल तक निवेशकों की जानकारी में पहुंचाने की योजना बनाई जिससे जिले में अधिकतम औद्योगिक इकाइयां लगें और निवेश आये। इससे पूर्व डिप्टी कमिश्नर आत्मदेव शर्मा और एक्स ई इन विद्युत पंकज भारती ने बैठक में आये राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल को निवेश पत्रिका भेंट कर उनका स्वागत किया।
विमर्श के मध्य जनपद के उत्तराखंड से लगे भागों में पीलीभीत की जगह उत्तराखंड के भाग में आने वाले क्षेत्र में अधिक उद्योग लगे होने के कारणों पर चर्चा की गई और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति इस सप्ताह से पहले से अधिक कर दिए जाने और उत्तराखंड के ग्रामों के जितनी आपूर्ति दिए जाने की जानकारी एक्स ईएन विद्युत पंकज भर्ती द्वारा दी गयी और आगे भी उद्योगों को विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे दिए जाने के लिए पूर्ण योजनाबद्ध तरीक़े से कार्य हेतु रणनीति बनाई गई।
मझोला क्षेत्र में गन्ने और लिप्टिस और पोपलर की पैदावार अधिक होने के कारण यहां एथेनॉल तथा प्लाईवुड की फैक्ट्री लगाए जाने की संभावना पर भी विस्तृत चर्चा हुई और इनसे सम्बन्धित आबकारी, वन विभागों आदि के साथ एक संयुक्त बैठक जल्द ही किये जाने की योजना डिप्टी कमिश्नर उद्योग आत्मदेव शर्मा और मंत्री जी के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल तथा एक्स ई इन विद्युत पंकज भारती ने बनायी।
बैठक में सिंगल विंडो सिस्टम में आ रही समस्याओं और प्रदूषण तथा अग्निशमन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं पर भी जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।
डिप्टी कमिश्नर उद्योग आत्मदेव शर्मा जी ने जिले के विभिन्न नगरों के प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बैठक करवाने हेतु जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल से आग्रह किया जिसमें सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी और सरकारी योजनाओं की जानकारियां, पीलीभीत जनपद हेतु उपयुक्त उद्योगों की सूची भी उपलब्ध रहेंगी जिस पर जिला प्रतिनिधि ने उनको जिले के उद्यमियों से वार्ता कर शीघ्र ही ऐसे कार्यक्रम करवाने हेतु आश्वस्त किया और पीलीभीत जनपद को मा राज्यमंत्री श्रीमान संजय गंगवार जी के सपनों का औद्योगिक और विकसित जनपद बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष तुषार अग्रवाल SDO विद्युत ग्रामीण मोहित गुप्ता उपस्थित रहे।