तिसरा। प्रबंधन एक साजिश के तहत मुनाफे में चलने वाली के ओ सी पी परियोजना को बंद करना चाहती है जो हम लोग नहीं होने देंगे इसके लिए जोरदार आंदोलन होकर जिसकी शुरुआत हो चुके हैं उक्त बातें संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने गोलकडीह परियोजना कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन एवं सभा में कहीं।
नेताओं ने कहा कि प्रबंधन की रुचि डिपार्टमेंटल परियोजना चलाने में नहीं है यही कारण है कि आज तक वन विभाग का जमीन का क्लीयरेंस नहीं हुआ है जगह का अभाव का बहाना बनाकर इस परियोजना को बंद कर देगी और आने वाले दिन में मजदूरों का स्थानांतरण हो जाएगा।
जबकि बस्ता कोला क्षेत्र का एकमात्र विभागीय परियोजना है जो प्रत्येक साल मुनाफा ही नहीं देती पूरे बीसीसीएल में नाम रोशन करती है प्रबंधन का मकसद है इस परियोजना को निजी मालिक के हवाले करना जो हम लोग नहीं होने देंगे 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
अध्यक्षता एवं संचालन तुलसी रवानी की ओर से किया गया मौके पर उमेश सिंह, प्रभास सिंह, लोकेश सिंह, भगवान प्रसाद नोनिया, नागेंद्र सिंह, तेजेंद्र वर्मा, हीरालाल गोराई, शुभेंद्र सिंह, सुभाष महतो, काली पद रवानी, कारू दास, सुमन सिंह, प्रेम सागर राम, आदि थे।