तिसरा। लोदना क्षेत्र के तिलाबनी बस्ती,डायमंड तिसरा,केला धौडा और मल्लाह पट्टी के दो हजार कि आबादी को अब पीट वाटर का पानी मिलने कि उम्मीद जगी है। इसको लेकर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन कि ओर से सर्वे का काम किया गया।इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। सर्वे करने के लिए एंटी एसटी परियोजना से टीम भेजी गई थी।
बताते हैं कि लोदना तिलाबनी बस्ती,हुचुकटॉड,केला धौडा और मल्लाह पट्टी के ग्रामीणों ने पीट वाटर कि मांग को लेकर लोदना क्षेत्र के 9 साइडिंग का काम ठप्प किया था।इसको लेकर प्रबंधन ने मंगलवार को रेस हुई और अभियंता हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एक टीम तिलाबनी बस्ती भेजी गई थी।
बताते हैं कि जयरामपुर, जीनागोरा, एंटी एसटी,कुजामा और लोदना कोलियरियों के बीच में तिलाबनी,हुचुकटॉड,केला धौडा, मल्लाह पट्टी आदि बसा हुआ है इन क्षेत्रों कि आबादी 5000 की है। लेकिन कोलियरी राष्ट्रीयकरण के बाद भी आज तक बीसीसीएल पीट वाटर का पानी देना मुनासिब नहीं समझा था।
यहां के लोग जोरिया और कुंआ के भरोसे अपना दैनिक कार्य करते थे। लेकिन ओपेन कास्ट परियोजना के कारण जल स्तर तेजी से नीचे चला गया है। इसलिए ग्रामीणों का आक्रोश आंदोलन के रुप मे फुटा। सर्वे के दौरान टीम के अलावे ग्रामीणों में सोहन महतो, अखलेश सिंह, मुकेश महतो,अनिल महतो आदि थे।