एक हजार मतदाताओं पर अपार्टमेंटों में होगा बूथ का निर्माण
गम्हरिया। आसन्न विधान सभा चुनाव को मद्देनजर अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कमल किशोर एवं बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रवीण कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा प्रेस प्रतिनिधियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण द्वितीय 2024 कार्यक्रम को दो चरणों में संपन्न कराया जायेगा। पहले चरण की प्रक्रिया 25 जून से 24 जुलाई 2024 तक होगी।
इस दौरान प्री रिवीजन एक्टिविटीज होंगे। उसके बाद 25 जुलाई से 20 अगस्त तक रिविजन एक्टिविटी किए जाएंगे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद इसमें कोई त्रुटि का सुधार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में शनिवार एवं रविवार को चार चरणों में विशेष अभियान दिवस चला कर नए मतदाताओं को जोड़ने, स्थल परिवर्तन करने, मतदाता सूची से नाम हटाने आदि प्रक्रिया संपादित होगी। इसके तहत 27-28 जुलाई और 3-4 अगस्त 2024 को हर बूथ पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। निर्धारित अवधि में समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थिति रहेंगे।
बैठक में सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2024 को या इससे पूर्व 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में निबंधन सुनिश्चित करना है। इसके लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। बैठक में कई मतदान केंद्रों को बदलने पर भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए। जबकि एक ही मतदाताओं का दो दो जगह नाम होने पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। बैठक में एक हजार से अधिक मतदाताओं पर अलग बूथ का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत मंगलम सिटी, विनायक एवं मोक्ष को जोड़कर उसी अपारमेंट में बूथ बनाया जायेगा।
अन्य अपार्टमेंटों में भी बूथ बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में राजद के पुरेंद्र नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, श्याम सुंदर मालाकार, झामुमो के जगदीश महतो, राजेश गोप, संजय दास, आजसू पार्टी के दिनेश हांसदा, विमल कुमार महतो, राजेश महतो, बीजेपी के बिरेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस के अखिलेश तिवारी, गौरी शंकर प्रसाद, सीपीआई के आरएस राय आदि उपस्थित थे।