तिसरा। लोदना क्षेत्र के एनटीएसटी बिभागीय परियोजना चलाने के लिए अलग से स्थान नहीं दिए जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एमओसीपी मे कर्मियों द्वारा सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया! कहा कि प्रबंधन अपने वादे से मुकर रही है! इसलिए पूर्व की तरह पुनः आंदोलन किया जाएगा! और प्रबंधन को झुकने पर मजबूर किया जाए!
प्रदर्शनकरियो को संबोधित करते हुए संयुक्त मोर्चा के संयोजक सुनील राय एवं सह संयोजक धर्मेंद्र राय ने कहा कि लोदना क्षेत्र में एमडीओ मोड चालू होने से विभागीय परियोजना धीरे-धीरे सिमटता जा रहा है! ऐसी स्थिति में विभागीय परियोजना चलाना मुश्किल हो रहा है! पूर्व में नवंबर 2023 में जब कर्मियों ने एनटी एसटी बिभागीय परियोजना को बचाने के लिए 41 दिनों तक आंदोलन किया था तो उस समय उच्च प्रबंधन द्वारा यह तय किया गया था कि विभागीय परियोजना चलाने के लिए अलग से जगह दिया जाएगा! किसी को भी ट्रांसफर नहीं किया जाएगा! 10 वर्षों तक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है! लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक विभागीय परियोजना चलाने के लिए अलग से जगह नहीं दिया गया है
! इससे लगता है कि प्रबंधन की मंशा साफ नहीं है! उन्होंने कहा कि एनटीएसटी जीनागोरा परियोजना में 1365 कर्मी कार्यरत है! अगर एक भी कर्मी का इधर से उधर ट्रांसफर हुआ तो बड़े पैमाने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा! प्रबंधन अपने वादे पर खरा उतरते हुए विभागीय परियोजना चलाने के लिए अलग से जगह दिया जाए! उन्होंने कहा कि आरसीएमयू इंटर और जेसीएमयू यूनियन को कल्याण समिति में शामिल नहीं करने पर दुख व्यक्त किया है! संयुक्त मोर्चा में आरसीएमयू,जेसीएमयू, डीसी केयू,बीसीकेयू और एटक के लोगों में सुनील राय, धर्मेंद्र राय, उज्जवल दे, कन्हैया सिंह,सुजीत मंडल, रामसेवक साव, पशुपतिनाथ देव,गणेश पासवान, मनोज पासवान, वीरेंद्र पासी, श्री राम गोराई आदि शामिल थे!