गया । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गया जिला के बाराचट्टी विधानसभा के चानक्या विद्यालय बाराचट्टी के प्रांगण में विश्व योगा दिवस के मौके पर हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया है ।
इस मॉके पर निदेशक देवकुमार प्रसाद, प्राचार्य – इंo रंधीर कुमार, उप प्रधानाध्यापिका – डॉ सोनम कुमारी, विद्यालय – मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रवि वर्मा योगा शिक्षक सूर्यदेव गुप्ता, अंकुर कुमार, पियूष कुमार निखिल कुमार, नित्यान्द कुमार एवं अन्य शिक्षक गण तथा विद्यार्थीगन आदि उपस्थित थे।
Categories: