छत्तीसगढ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई में लाखों का कबाड़ जप्त किया गया पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर शहरी पुलिस अधीक्षक रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर कबाड़ कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी का सामान कबाड़ में बेचा जा रहा है गुप्त सूचना के आधार पर दुर्ग पुलिस ने कबाड़ी कारोबारी मोहम्मद आमिर गहलोत उर्फ बिट्टू को टाटा 407 वाहन सीजी 05 डी 1294 के साथ चोरी का सामान बरामद किया कबाड़ की कीमत ₹107000 आंका गया है दुर्ग पुलिस ने मोहम्मद आमिर गहलोत को कांड अंकित कर जेल भेज दिया उक्त कार्रवाई में निरीक्षक राजेश वागडे कुमार सिंह यादव जनक दास पोपण साहू एवं रविंद्र शामिल थे
Categories: