राँची से दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी दुमका से गिरफ्तार

दुमका : [ सिकंदर कुमार ] राँची रिम्स के आईसीयू वार्ड में इलाज के दौरान फरार दोहरे हत्याकांड का आरोपी सिद्धेश्वर मड़ैया को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धेश्वर मड़ैया को पुलिस ने काठीकुंड थाना अंतर्गत रानी पहाड़ी- फुलझिंझरी मुख्य मार्ग से गिरफ्तार किया गया। काठीकुंड के जमुनी निवासी सिद्धेश्वर मड़ैया ने बीते 10 मई 2020 की रात डायन बिसाही के शक में एक वृद्ध दंपती 60 वर्षीय छत्तीस मड़ैया और 56 वर्षीय उसकी पत्नी चुनकी मड़ैया की गला रेतकर हत्या कर दी थी।  पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 11 मई 2020 को सिद्धेश्वर मड़ैया के खिलाफ काठीकुंड थाना में डायन प्रतिषेध अधिनियम एवं हत्या का मामला दर्ज किया गया था। सिद्धेश्वर को गिरफ्तार करने के बाद 3 जुलाई 2020 को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। दुमका सेंट्रल जेल में तबियत बिगड़ने के बाद बीते 9 जनवरी 2021 को हत्यारोपी सिद्धेश्वर को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कहा कि अस्पताल द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा सिद्धेश्वर के बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजने की अनुशंसा की गयी। बीते 3 फरवरी को सिद्धेश्वर को रांची के रिम्स हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाज के भर्ती कराया गया लेकिन 5 फरवरी की रात में सिद्धेश्वर ने बेड में लगे हथकड़ी की रस्सी को किसी धारधार सामान से काटकर पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए फरार हो गया। मामले में 6 फरवरी को राँची के बरियातू थाना में कांड संख्या 46/21 के अंतर्गत आईपीसी की धारा 224 के तहत सिद्धेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। एसपी ने कहा कि सिद्धेश्वर के फरार होने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी जिसमे पुलिस निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी मो साकिब तनवीर खां शामिल थे। टीम को सिद्धेश्वर के काठीकुंड में छुपे होने की सूचना मिली। सोमवार को टीम ने छापेमारी कर सिद्धेश्वर को धर दबोचा। कहा कि दोहरे हत्याकांड का आरोपी सिद्धेश्वर का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसका फरार हो जाना गांववालों के लिए खतरा था

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *