अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगायें, एक पेड़ लगाना, सौ गायों का दान देने के समान : प्रकाश पटवा

0 Comments

गया । जिला अध्यक्ष जदयू व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ सह मगध बुनकर अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने बताया कि 15 जून 1967 को मेरा जन्म हुआ इस लिए इस 57 वा जन्म दिन होने पर अपने जन्मदिन के अवसर पर घर परिवार एवं दोस्तों में खुशी हुआ एवं एक पौधारोपण कर एवम केक काटकर अपना जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ जन्म उत्सव के रूप में धूमधाम से सपरिवार एवम दोस्तो संग मनाया ।

आगे प्रकाश पटवा ने बताया लड़का या लड़की पैदा होने पर तथा शादी होने , किसी का जन्मदिन या अन्य खुशी में अपने अपने घरों के आसपास या अपने घर में,या छत पर ,गमलों में एक पौधा अवश्य लगाएं।

जल जीवन हरियाली के तहत सभी लोग पौधा रोपण के लिए संकल्पित है। हरित वातावरण से जल स्तर और पर्यावरण में सुधार होगा। जब तक जल है ,तभी तक जीवन है। तभी तक मानव है, और तभी तब ही कोई जीव जंतु पृथ्वी पर है। अगर जल नष्ट होगा, तो हरियाली नष्ट होगी। तो यह जीवन बचने वाला नहीं है।

एक पेड़ लगाना एक सौ गायों का दान देने के समान है, इसीलिए आप लोग भी ऐसे अवसर पर पौधारोपण कर हरियाली के संदेश को बढ़ाइए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *