आपत्ति जनक दस्तावेज सहित कुछ सामान को जब्त किया
रांची | झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के पैतृक घर और उसके रिश्तेदारों के यहां नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी चल रही है। प्राप्त जानकारी के सुबह 5 बजे ही केन्द्रीय जांच एजेंसी ने रांची में कम से कम दो ठिकानों के अलावा हजारीबाग के गिद्दी में छापेमारी की।
रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के मतवे गांव में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने उसके घर में कागजात खंगाले।अमन साहू पलामू जेल में बंद है।
उस पर कई गंभीर आरोप हैं।अमन साहू पर रंगदारी,लेवी वसूली के अलावा अनेको मामले चल रहे हे।हत्या लूट रंगदारी के साथ साथ लेवी वसूली को लेकर अमन सुर्खिया में आया था।
अमन की नजर खनिज संपदा पर अधिक बताई जाती है ।
प्रदेश मे ऐसा कोई भी क्षेत्र नही है जहां अमन गैंगस्टर के लोग नही हों ।अमन के पासैंऐ अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा भी बताया जाता है ।अमन का सम्बन्ध लाॅरेंश बिश्नोई गैंगस्टर से भी बताया गया है।