बीएमडब्ल्यू कंपनी में किसी मजदूर की लू लगने से नहीं हुई मौत,कंपनी की छवि धूमिल करने के लिए भ्रामक खबर किया प्रसारित

0 Comments

गम्हरिया। बीएमडब्ल्यू कंपनी में किसी मजदूर की लू लगने से मौत नहीं हुई है। यह खबर मनगढ़ंत एवं कंपनी की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया है।

इसके लिए उक्त सोशल मीडिया प्रबंधक को पत्र जारी कर गलत खबर को प्रसारित करने संबंधित जानकारी मांगी गई है। कंपनी के एचआर प्रबंधक प्रह्लाद चौधरी ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

मंगलवार को आदित्यपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि स्थानीय एक सोशल मीडिया में शंकर प्रसाद नामक एक जेसीबी ऑपरेटर की आदित्यपुर के बीएमडब्ल्यू कंपनी में लू लगने से संदिग्ध मौत की खबर प्रसारित की गई थी। जबकि इस नाम का कोई व्यक्ति कंपनी में वर्तमान में काम नहीं करता है।

इस मामले में कंपनी से बिना उनका पक्ष लिए खबर को गलत ढंग से प्रसारित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि विगत करीब तीन माह पूर्व वह व्यक्ति कंपनी छोड़ चुका है। वर्तमान में कंपनी से उसका कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने बताया कि कंपनी में हुई मौत का मामला बिलकुल मनगढ़ंत एवं कंपनी की लोकप्रियता को बदनाम करने की एक साजिश है। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी भुवनेश पारीक ने बताया कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी है।

इस कंपनी में काम करने वाले कामगारों का कंपनी प्रबंधन काफी ख्याल रखती है।

भीषण गर्मी हो या किसी प्रकार की आपदा के हालात में कामगारों को हर तरह की सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करती है।

उन्होंने बताया कि कंपनी अपने उत्पादन के साथ सीएसआर के तहत कामगारों एवं पोषक क्षेत्रों का विकास करती है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *