आईआईटी के तैयारी करने वाले बच्चों के लिए बनाया स्मार्ट क्लास

0 Comments

गया। आईआईटी की तैयारी कराने वाले बच्चों के लिए रोटरी गया सिटी ने स्मार्ट क्लास बनवाया है। लगभग ढाई लाख की लागत से बनाये गये इस स्मार्ट क्लास का शुभारंभ रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के अध्यक्ष विजय भलोटिया, बादशाह डालमिया, अमरेश कुमार, डा. रतन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने फीता काटकर किया।

इस स्मार्ट क्लास में बच्चें भीषण गर्मी में भी आराम से आईआईटी व एनआईआईटी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। अध्यक्ष विजय भलोटिया ने कहा कि स्मार्ट क्लास बन जाने से बच्चों में पढाई के प्रति एकाग्रता बढेगी।

हर संभव इस तरह के बच्चों को की जायेगी मदद वृक्ष संस्था में कार्यक्रम के दौरान बादशाह डालमिया ने कहा कि रोटरी गया सिटी इन बच्चों को और बेहतर सुविधा तैयारी के लिए मिले इसके लिए जो भी आवश्यकता होगी हमलोग मदद करेंगे।

इस दौरान वृक्ष संस्था के संस्थापक चन्द्रकांत पाटेश्वरी ने बच्चों के लिए डिजीटल बोर्ड, वाटर कुलर व दो एसी लगाने पर रोटरी गया सिटी को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके संस्था में नि:शुल्क 150 बच्चों को आईआईटी की तैयारी करायी जा रही है। वहीं दस बच्चे एनआईआईटी के भी तैयारी कर रहे है। इसके अलावे संस्था गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के बच्चों को नर्सरी से दसवीं तक नि:शुल्क शिक्षा देती है।

इस मौके पर प्रियरंजन डायर,शीरिष प्रकाश, अमरेश कुमार, सचिव अमित कुमार सिंह, पुनित खेतान, संजय कुमार, विकास अग्रवाल, अशोक लोहानी, प्रमोद गुप्ता, सुजीत कुमार, संजय पाल, विनोद मित्तल व अन्य सदस्यों ने हर संभव मदद करने की बात कही। इस मौके पर डुगेश्वर प्रसाद, रंजीत कुमार, कुलदीप, सुनील व राजीव कुमार मौज्ूाद रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *