चाईबासा | पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना क्षेत्र के लिपूंगा जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए है। जबकी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में सुरक्षा बल द्वारा ली गई तलाशी में नक्सलियो द्वारा प्रयुक्त अप्पतिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई है गौरतलब है कि सोमवार को अहले सुबह घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस बल को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग होती देख जवानों ने जवाबी फायरिंग करते हुए चार नक्सलियों को मार गिराया। क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।बताया गया है की आज सुबह जब पुलिस बल के जवान चाईबासा के गुवा क्षेत्र मे नियमित गश्ती पर थे त एक स्थान पर पुलिस को नक्सली की उपस्थित होने की खबर मिली।गश्ती बल के जवान ने उस क्षेत्र को घेर कर तलाशी शुरू कर दी ।नक्सली अपने को चारो ओर से घिरा होने पर गश्ती दल पर हमला कर दिया ।
पुलिस बल के जवान ने भी गोली का जबाव दिया ।दोनो ओर से जमकर गोली चली ।नक्सली अपनी जान बचा कर भाग गया ।सर्च अभियान के दौरान चार नक्सली के शव को पुलिस ने बरामद की जबकी दो को जिन्दा पकड़ने मे कामयाब हो पाए। चारो नक्सली के शव को चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया है ।हिरासत मे लिए गये नक्सली से पूछताछ शुरू है।
मुठभेड वाले क्षेत्र मे सर्च अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस ने नक्सली के पास से हथियार के साथ आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया है ।