विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

0 Comments

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |

औरंगाबाद | जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के तत्वाधान में ओबरा प्रखंड के ग्राम पंचायत भवन बेल में दिव्यांग बच्चों से संबंधित नालसा की योजनाओं को लेकर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता चंद्रकांता कुमारी एवं अर्धवार्षिक स्वयंसेवक शुशील कुमार ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को दिव्यांग बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मिलने वाली विधिक सहायता से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि किसी वजह से कोई बच्चा दिव्यांग हो जाता है तो उसे सशक्त नागरिक बनाने का जिम्मेवारी सरकार के साथ-साथ समाज को भी है। आज वह दिव्यांग बच्चा आगे चलकर किसी भी क्षेत्र में अपना नाम कमा सकता है।

बस जरूरत है उसे सशक्त बनाने की एवं उसके आत्मविश्वास को प्रबल बनाने की। अगर समाज उसके आत्म विश्वास के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करें कोई भी दिव्यांग बच्चा किसी भी क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है, और इसी वजह से सरकार उनके लिए कल्याणकारी योजना है उनके लिए लाई है।

अगर किसी भी तरह की समस्याएं कल्याणकारी योजना को प्राप्त करने हेतु उत्पन्न हो रही है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार उसे उसके अधिकार को दिलाने में हर संभव मदद करेगी। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि प्राधिकार के कई कार्यो से संबंधित जानकारी उपस्थित लोगों को दिया।

इस अवसर पर ग्रामीणों को आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने सुलहनिय वादों को निष्पादन करवाने के क्या लाभ है एवं उन्हें अपने सुलहनीय वादों को निस्तारण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *