भूली। भूली न्यू बी टाईप निवासी बीसीसीएल कर्मी रामबाबू का पुत्र रवि कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में 126 रेंक प्राप्त किया। रवि कुमार के पिता बीसीसीएल में कोयला भवन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और माँ इंद्रा कुमारी झारखण्ड स्कूल में पारा शिक्षक में कार्य करती हैं।
रवि कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस कार्मिक नगर धनबाद से पूरी की और आइएसएम से माइनिंग की पढ़ाई की, रवि कुमार ने मार्केटिंग विषय से एमबीए भी किया है।
रवि कुमार की सफलता पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रवि कुमार के आवास पर जाकर बधाई दी। राज सिन्हा ने पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। मौके पर किसान मोर्चा के महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, सतेंद्र ओझा, सुमन कुमार सिंह, मनोज मालाकार आदि उपस्थित थे।